हल्द्वानी शहर में अब तक की सबसे बड़ी चोरी की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। शहर के व्यस्त बाजार क्षेत्र में स्थित राधिका ज्वेलर्स से 1 करोड़ रुपए से अधिक का सोना और चांदी चोरी होने की पुष्टि हुई है। चोरों ने न सिर्फ कीमती जेवरात पर हाथ साफ किया, बल्कि शोरूम में रखी नकदी भी ले उड़े।बताया जा रहा है चोरी इतनी सुनियोजित तरीके से की गई है कि प्रथम दृष्टया किसी बड़े और पेशेवर गैंग की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता। चोरों ने शोरूम में मौजूद एक बड़ी तिजोरी को काटने का भी प्रयास किया, हालांकि वह पूरी तरह टूटने से बच गई। अगर तिजोरी टूट जाती, तो नुकसान और भी ज्यादा हो सकता था।
जानकारी के अनुसार, ज्वेलरी शोरूम के बगल में एक दुकान का निर्माण कार्य चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि उसी निर्माण स्थल का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। निर्माण कार्य की आड़ में शोरूम तक पहुंच बनाना चोरों के लिए आसान हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
मौके पर सीओ अमित कुमार सहित पुलिस की कई टीमें पहुंचीं और शोरूम व आसपास के क्षेत्र की गहन जांच-पड़ताल शुरू की। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह चोरी सामान्य वारदात नहीं लगती और इसमें बाहरी गैंग की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। ।