उत्तराखंड में कुल 226 विद्यालयों को पीएम श्री स्कूलों के रूप में चुना गया है, इनमें 34 प्राथमिक और 192 माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं। अब इनकी संख्या में 15 और स्कूल जुड़ने जा रहे हैं.बीते सोमवार को मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन की अध्यक्षता में देहरादून सचिवालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को पीएम श्री स्कूलों में कंप्यूटर लैब और लाइब्रेरी की स्थापना कार्य को गति देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लाइब्रेरियों के लिए आवश्यक बजट जल्द से जल्द आवंटित किया जाए ताकि छात्रों को समृद्ध शैक्षणिक संसाधनों का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि राज्य के 32 पीएम श्री स्कूलों में इंटीग्रेटेड साइंस लैब स्थापित की जा रही है, जिन्हें एक महीने के अंदर आवश्यक बजट जारी कर दिया जाएगा। इसके साथ ही IIT कानपुर के सहयोग से टिंकरिंग लैब तैयार करने का काम भी तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए गए।मुख्य सचिव ने कहा कि सभी पीएम श्री स्कूलों में खेल मैदान की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए जिससे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा मिले। समीक्षा बैठक में शिक्षा विभाग की ओर से बताया गया कि उत्तराखंड में कुल 226 विद्यालयों को पीएम श्री स्कूलों के रूप में चुना गया है। इनमें 34 प्राथमिक और 192 माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं। अब इनकी संख्या में 15 और स्कूल जुड़ने जा रहे हैं, जिससे आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित विद्यालयों का दायरा और बढ़ जाएगा।उत्तराखंड में पीएम श्री परियोजना के तहत तय 22 कम्पोनेंट्स में से 16 को पूरी तरह लागू कर दिया गया है, जबकि बाकी 6 कम्पोनेंट्स पर कार्य विभिन्न चरणों में चल रहा है। इस योजना का उद्देश्य शिक्षा को आधुनिक, तकनीक आधारित और नवाचारी बनाना है। पीएम श्री स्कूलों में स्मार्ट क्लास, डिजिटल लर्निंग टूल्स, ऑगमेंटेड रियलिटी (AR), वर्चुअल रियलिटी (VR) और अत्याधुनिक साइंस और टिंकरिंग लैब जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। इन संस्थानों को अपने-अपने क्षेत्रों में मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जा रहा है, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेंगे।