रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। दोनों दिग्गज बल्लेबाजों ने पांच दिन के अंदर सबसे लंबे फॉर्मेट से संन्यास लिया। रोहित और कोहली की अचानक विदाई से फैंस हैरान हैं। वहीं, दोनों के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है
विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट से फैन्स काफी उदास हैं. कुछ क्रिकेट विशेषज्ञों का ये मानना है कि इन दोनों में काफी सारा रेड बॉल क्रिकेट बचा था. खासकर विराट कोहली, जो अब भी मैदान पर युवा खिलाड़ी की तरह फिट दिखते हैं. कोहली तो अभी 36 साल के ही हैं, वहीं रोहित शर्मा की उम्र 38 साल हो चुकी है. टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रहे युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का मानना है कि महान खिलाड़ियों को 50 साल तक खेलना चाहिए.