अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में आज जब फैसला सुनाया गया तो बड़ी संख्या में भीड़ कोर्ट के बाहर मौजूद रही।अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में कोटद्वार की अपर जिला एवं सत्र न्यायालय (एडीजे कोर्ट) ने शुक्रवार, 30 मई 2025 को फैसला सुनाया। कोर्ट ने तीनों आरोपियों वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, उसके कर्मचारी सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को हत्या के मामलों में दोषी करार दिया है। साथ ही उम्रकैद की सजा सुनाई है।