महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को हल्द्वानी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। ब्लॉक कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि पहली बार ऑनलाइन व्यवस्था के साथ पारदर्शितापूर्ण नियुक्तियां की जा रही हैं। इससे किसी भी प्रकार की शंका होने पर अभ्यर्थी नियुक्ति संबंधी सभी तरह की जानकारी ऑनलाइन ले सकते हैं। इस प्रक्रिया को महज तीन माह में पूरा किया गया। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में जाकर नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं। राज्य में 6330 आंगनबाड़ी सहायिकाओं और 722 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं यानी कुल 7052 पदों पर भर्ती की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *