सीएम धामी आज ऋषिकेश के दौरे पर ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर परियोजना के अंतर्गत आइकॉनिक सिटी ऋषिकेश बेस स्टेशन और बहुमंजिला कार पार्किंग का शिलान्यास किया. यह परियोजना न केवल क्षेत्र की आधारभूत संरचना को मजबूत करेगी बल्कि तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएगी. सीएम धामी ने कहा आधुनिकता और आस्था के संगम से जुड़ती यह पहल एक विकसित उत्तराखंड की ओर ठोस प्रगति का प्रतीक है.ऋषिकेश से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचे थे. जहां उन्होंने जगद्गुरु आश्रम पहुंचकर शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने भारतीय मजदूर संघ के 70वें स्थापना दिवस के समापन समारोह ने भाग लिया.