गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के पहाड़ी जिलों में बारिश के कारण तबाही मची हुई है। कहीं बादल फटने के कारण लोग लापता हो गए हैं तो कहीं मलबा और बड़े-बड़े बोल्डर गिरने से हाईवे बंद हो गए हैं, इस कारण हजारों श्रद्धालु फंसे हुए हैं। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी कर रखा है। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने एहतियात बरतते हुएकुछ घंटों के लिए चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी है। भारी बारिश के बीच तीर्थयात्रियों को चमोली, बदरीनाथ, पांडुकेश्वर, चमोली, जोशीमठ ,कर्णप्रयाग, पीपलकोटी आदि में सुरक्षित स्थान पर रोका गया है। । लैंडस्लाइड के कारण से जगह-जगह यात्री फंस रहे हैं। बदरीनाथ जाने वाले तीर्थ यात्रियों के सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जोशीमठ से आगे जाने नहीं दिया जा रहा है।