मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 2 जुलाई को राजधानी देहरादून, नैनीताल, टिहरी और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि अन्य जिलों में भी गरज- चमक के साथ तीव्र बारिश होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों ने पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और निचले इलाकों में बाढ़ के खतरे को देखते हुए लोगों को सतर्कता बरतने की हिदायत दी है. कुछ दिनों से प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी है.पर्वतीय जिलों में मूसलाधार बारिश के चलते मलबा आने के चलते 111 सड़के बंद पड़ी हुई है. जबकि तीन राष्ट्रीय मार्ग बंद है. जिसकी वजह से ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम वैज्ञानिकों ने चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों से मौसम का अपडेट देखकर यात्रा का प्लान बनाने की अपील की है.