देहरादून, 03 जुलाई। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से आज उनके शासकीय आवास पर उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह कण्डारी ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष ने मंत्री को उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा प्रकाशित गुलदस्ता स्मारिका 2025 भेंट की।
भेंट के दौरान पत्रकारों के हित एवं कल्याण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। काबीना मंत्री गणेश जोशी ने प्रेस क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और पत्रकार हितों की रक्षा तथा उनके कल्याण के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।