जानकारी के अनुसार आज शनिवार 12 जुलाई को टिहरी गढ़वाल जिले के घनसाली तहसील क्षेत्र में भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में स्कूल से आते हुए दो छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि स्कूल की छुटी के बाद जब छात्र अपने घर के लिए लौट रहे थे, उसी दौरान पहाड़ी वाले पैदल मार्ग पर तेज बारिश और तूफान के बीच अचानक ही एक चीड़ का बड़ा पेड़ उनके ऊपर गिर गया। पेड़ की चपेट में आने से एक छात्र और एक छात्रा की मौत हो गई। इस हादसे के दौरान अन्य छात्र-छात्राओं में चीख पुकार मच गई, छात्रों ने किसी तरह चिल्लाकर स्थानीय ग्रामीणों को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण तत्काल ही मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने इस हादसे की जानकारी प्रशासन को दी। जिसके बाद स्थानीय थाना पुलिस और एसडीआरएफ टीम भी मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने किसी तरह दोनों छात्र-छात्रा को पेड़ के नीचे से निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने शवों का पंचनामा दर्ज कर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अस्पताल में पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई जारी है।