जानकारी के मुताबिक रानीखेत में एक बेटी ने अपने सौतेले पिता पर दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाकर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. इतना ही नहीं पिता 1 साल 11 महीने 2 दिन तक जेल में बंद रहा. अब जिला सत्र न्यायालय ने सौतेली बेटी के साथ दुष्कर्म के मामले में पिता पर लगे आरोप झूठा पाए जाने पर दोषमुक्त किया है. साथ ही इस मामले में जेल से रिहाई के आदेश दिए हैं. दरअसल, बीती 25 अगस्त 2023 को 17 साल की एक लड़की ने रानीखेत कोतवाली में एक तहरीर दी थी. जिसमें उसने अपने सौतेले पिता पर उसके साथ दो बार शारीरिक संबंध बनाने, मारपीट करने और धमकी देने के आरोप लगाए थे. जिसके बाद पुलिस ने बेटी की तहरीर पर कार्रवाई कर मामला दर्ज किया.