पर्यावरण संरक्षण और हरित विकास की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए देहरादून नगर निगम ने इस वर्ष हरेला पर्व को व्यापक स्तर पर मनाने का निर्णय लिया है।
महापौर सौरभ थपलियाल ने इस बार नगर निगम की ओर से एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जो शहर को हरित नगर के रूप में विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास होगा। साथ ही वन अनुसंधान संस्थान के सहयोग से मियावाकी पद्धति से पौधे रोपे जाएंगे।
हरेला पर्व 16 जुलाई को उत्तराखंड में पारंपरिक रूप से मनाया जाता है और इस अवसर पर प्रकृति के प्रति आभार प्रकट करते हुए पौधरोपण किया जाता है। महापौर सौरभ थपलियाल ने बताया कि पौधरोपण के लिए शहर में उपयुक्त स्थलों की पहचान कर ली गई है। इन स्थानों पर स्थल के अनुसार पौधों की प्रजातियों का सावधानीपूर्वक चयन किया गया है।