रुद्रप्रयाग जिले के होनहार युवा अतुल कुमार ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर IIT JAM 2025 परीक्षा में सफलता हासिल की है। अतुल ने इस परीक्षा में ऑल इंडिया 649वीं रैंक हासिल की है। इस परीक्षा को उतीर्ण करने के बाद अब अतुल का एडमिशन देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIT मद्रास में MSc गणित में होने वाला है। आगामी 22 जुलाई से वे IIT मद्रास के स्टूडेंट बन जाएँगे। यहां तक पहुंचने के लिए अतुल के मार्ग में बहुत सी अड़चने आई, लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई को जारी रखा और लगातार कड़ी मेहनत करते रहे। आखिर अतुल कुमार को उनकी मेहनत का फल मिला और अब देश के प्रतिष्ठित संस्थान में उनको प्रवेश मिलेगा। रुद्रप्रयाग जिले के एक छोटे से गांव बीरों देवल के मूल निवासी हैं। अतुल एक साधारण परिवार से आते हैं। अतुल के परिवार का लालन-पालन केदारनाथ धाम में घोड़े-खच्चर चलाने से होता हैं। बीते मई और जून महीने में केदारनाथ धाम यात्रा के दौरान अतुल भी केदारनाथ में अपने खच्चर चला रहे थे। अतुल बताते हैं कि उनके पापा के पैरों में दिक्कत होने के कारण वो और उनके छोटे भाई पढ़ाई के साथ ही खच्चर भी चलाते हैं। उनके छोटे भाई 12वीं की पढ़ाई कर रहे हैं।