उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नई दिल्ली में कई महत्वपूर्ण बैठकें कीं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इन बैठकों में संगठन, मंत्रिमंडल विस्तार और विकास योजनाओं पर चर्चा हुई। माना जा रहा है कि इन मुलाकातों के बाद राज्य के प्रदेश अध्यक्ष का फैसला जल्द हो सकता है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नेतृत्व से राज्य के नए संगठन अध्यक्ष को लेकर राय भी ली। सूत्रों के अनुसार, इस दौरान अवैध धर्मांतरण और उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर बातचीत हुई।
शनिवार दोपहर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नई दिल्ली पहुंचे। शाम को उन्होंने प्रधानमंत्री के सरकारी आवास पर जाकर नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को जेवर एयरपोर्ट के निर्माण की प्रगति के बारे में बताया। उन्होंने इसके उद्घाटन के लिए समय भी मांगा। जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी ने नवंबर 2021 में किया था। अब इसका उद्घाटन भी उन्हीं के हाथों होना है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के मौजूदा हालात और अन्य मुद्दों पर भी प्रधानमंत्री को जानकारी दी।