अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के रानीखेत के दुभणा गांव के निवासी कमल सिंह रावत वर्तमान में दिल्ली के शंकर विहार में सैन्यकर्मी के पद पर तैनात हैं जो इन दिनों छुट्टी पर घर आए हुए हैं। दरअसल बीते 24 जुलाई की शाम करीब 6:30 बजे जब महिला अधिकारी पंचायत चुनाव की ड्यूटी पूरी करने के बाद घर लौटने के लिए वाहन का इंतजार कर रही थी तो इसी दौरान आरोपी कमल सिंह रावत ने उन्हें अपनी सफेद रंग की कार संख्या मे ताड़ीखेड़ तक लिफ्ट दी थी जिसके चलते कुछ दूरी पर पहुंचते ही आरोपी कार चालक ने महिला के साथ अश्लील हरकतें शुरू की जिसका विरोध करने पर कमल सिंह ने महिला के साथ मारपीट की इतना ही नही बल्कि स्थिति यहां तक पहुंच गई थी कि महिला अधिकारी को चलती कार से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर पंचायत चुनाव की ड्यूटी से लौट रही महिला मतदान अधिकारी के साथ बीते दिनों छेड़छाड़ का मामला सामने आया था जिसके कारण क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला वहीं महिला के साथ बदतमीजी करने वाले आरोपी की पहचान हो गई है। हैरानी की बात तो यह है कि आरोपी कोई और नहीं बल्कि सैन्य कर्मी है जो इन दिनों छुट्टी पर घर आया हुआ है। पुलिस ने आरोपी की कार सीज करते हुए उसे कानूनी प्रक्रिया के तहत नोटिस जारी कर दिया है जिसके तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।