जानकारी के अनुसार उत्तराखंड सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव करते हुए कई आईएएस, पीसीएस और सचिवालय सेवा अधिकारियों के विभागों में बदलाव किया है.इस तबादले में चार IAS, दो PCS और सचिवालय सेवा के 11 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। जिसे लेकर आदेश भी जारी हो गए हैं।सूची के अनुसार IAS अहमद इकबाल अपर सचिव वित्त, ऊर्जा से हटाकर अपर सचिव आवास विभाग, मुख्य कार्यपालक अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा कई अन्य अधिकारियों के विभागीय दायित्वों में भी बदलाव किया है। शासन ने आदेश में साफ कहा है कि ये फेरबदल प्रशासनिक दृष्टि से आवश्यक समझे जाने पर तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।