बीते बुधवार 7 अगस्त को उत्तराखंड के तीन लोकसभा और एक राज्यसभा सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके कार्यालय में मुलाकात कर धराली आपदा की जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी से मिलने वाले लोकसभा सांसदों में पौड़ी के सांसद अनिल बलूनी, टिहरी गढ़वाल की सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह और नैनीताल-उधम सिंह नगर के सांसद अजय भट्ट शामिल थे। इनके अलावा राज्यसभा सांसद और उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की।पीएम मोदी से मुलाकात के बाद टिहरी गढ़वाल सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने बताया कि पीएम ने धराली में आपदा पीड़ित लोगों की हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि वो आज दिल्ली से रवाना हो रही हैं। गुरुवार शाम तक वो उत्तरकाशी में आपदाग्रस्त धराली पहुंच जाएंगी। उन्होंने कहा कि मैं वहां कुछ दिन रुककर आपदा प्रभावितों से मिलूंगी और राहत बचाव कार्यों को देखूंगी।त्रिवेंद्र रावत ने पीएम मोदी से कहा कि उत्तरकाशी में आपदा आने के 15 मिनट बाद ही सेना और आईटीबीपी ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *