उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी थी। केदारनाथ यात्रा 14 अगस्त तक स्थगित कर दी गई। इसके बावजूद सैकड़ों तीर्थयात्री सोनप्रयाग पहुंचे। पुलिस ने यात्रियों को रोकने की कोशिश की। कुछ यात्रियों ने बैरियर तोड़ने की कोशिश की,
जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया।स्थिति नियंत्रण में आने पर यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर वापस भेज दिया गया।मौसम विज्ञान केंद्र ने रुद्रप्रयाग सहित अन्य जनपदों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। इसके मद्देनजर प्रशासन
ने मंगलवार को केदारनाथ यात्रा को 3 दिनों के लिए स्थगित कर दिया। रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि केदार घाटी में अत्यधिक बारिश और कोहरे के कारण यात्रा मार्ग पर कई दिक्कतें आ रही हैं।
यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया।