जानकारी के अनुसार हर्रावाला लक्ष्मणसिद्ध मंदिर जाने वाले मार्ग पर शुक्रवार को चलती कार में आग लग गई। कार सवारों की जान बाल-बाल बच गई। सूचना मिलते ही डोईवाला पुलिस और फायर सर्विस मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया। प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी ने बताया कि कार में चालक समेत तीन लोग सवार थे। अचानक कार में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। कार सवार सभी लोग सुरक्षित बाहर आ गए। कार धू-धूकर जलती रही। मौके पर पहुंच फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू किया। बताया कि घटना में कार सवार तीनों लोग सुरक्षित है। वह हरिद्वार जिले के रहने वाले हैं।