रुद्रप्रयाग जनपद से दुखद घटना की खबर सामने आ रही है। अंतर्गत जिला पंचायत वार्ड 8 बजीरा सीट से नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य विमला बुटोला का आकस्मिक निधन हो जाने पर श्रेत्र में शोक की लहर है।बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था। जबकि 5 सितंबर को जिलापंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में भी वे खराब स्वास्थ्य के चलते नहीं पहुँच पाई थी।नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य विमला बुटोला के निधन का समाचार मिलते ही सभी जनपद वासियों ने गहरा शोक जताया है, तथा सभी के द्वारा भगवान से पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा शोकाकुल परिवार को इस असहनीय दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई। इस घटना से परिजनो में कोहराम मचा है।
Concept of road accident scene, High angle view of chalk outlined dead body covered under white cloth laying on road