प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के आपदा प्रभावित लोगों से देहरादून में मुलाकात की। आपदा के दौरान राहत और बचाव कार्य में जुटे NDRF-SDRF के जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया।इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और अधिकारियों के साथ एक हाईलेवल मीटिंग की। प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के आपदा प्रभावित इलाकों के लिए 1200 करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया है।साथ ही आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और हताहतों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान भी किया है। हाल में आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना के तहत व्यापक मदद की भी घोषणा की। इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र आपदा प्रभावित इलाकों में दोबारा इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने में पूरी मदद करेगा। बता दें कि पीएम मोदी को गुरुवार को आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करना था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण इसे रद्द कर दिया गया।