देहरादून से बेंगलुरु के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई उड़ान सेवा की शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से इस नई हवाई सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस सीधी कनेक्टिविटी से उत्तराखंड में पर्यटन, व्यापार, निवेश और शिक्षा के नए अवसर पैदा होंगे, साथ ही छात्रों, पेशेवरों और उद्यमियों को भी बड़ी सुविधा मिलेगी।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार यानि आज देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई हवाई सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस नई हवाई सेवा के तहत अब देहरादून से सीधे बेंगलुरु के लिए हवाई यात्रा संभव हो सकेगी। मुख्यमंत्री धामी ने एयर इंडिया एक्सप्रेस सेवा का स्वागत करते हुए कहा कि आने वाले समय में और भी शहरों से सीधी हवाई सेवाएं शुरू करने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे।एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक, आलोक सिंह ने जानकारी दी कि देहरादून-बेंगलुरु की पहली उड़ान देहरादून से 16:30 बजे रवाना हुई और 19:30 बजे बेंगलुरु पहुंची। इस लॉन्च के साथ, देहरादून से यात्री बेंगलुरु के माध्यम से चेन्नई, गोवा, कोच्चि, कोझीकोड, मंगलुरु, उत्तरी गोवा, पुणे, रांची, तिरुवनंतपुरम, तिरुचिरापल्ली, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम सहित 18 गंतव्यों के लिए सुविधाजनक वन-स्टॉप कनेक्टिविटी का लाभ उठा सकते हैं।