जानकारी के अनुसार बीते 22 सितंबर को देहरादून के बसंत विहार थाना क्षेत्र के चाय बागान इलाके में 20 वर्षीय युवती का शव बरामद हुआ था। शव को सफेद रंग के कट्टे में बंद करके झाड़ियों में फेंका गया था। शव की पहचान प्रेमनगर की निवासी विशाखा के रूप में हुई, जो पॉलिटेक्निक की छात्रा थी। पुलिस जांच में पता चला कि मृतका का बड़ा भाई विशाल नशे का आदी है। विशाखा की मां अस्पताल में ऑपरेशन के लिए भर्ती है और पिता लकवाग्रस्त होकर बिस्तर पर हैं। ऐसे में घर की जिम्मेदारी विशाखा के कंधों पर थी। बड़े भाई की नशे की आदत के चलते दोनों भाई-बहन के बीच अक्सर विवाद होता था। पुलिस ने इस मामले में (जो विशाल का किरायेदार और दोस्त राजा को गिरफ्तार किया है।पुलिस पूछताछ में राजा ने बताया कि बीते 21 सितंबर की रात विशाल ने नशे में अपनी बहन विशाखा के साथ मारपीट की थी। विशाल ने विशाखा के हाथ-पैर बांध कर उसके साथ मारपीट की। राजा ने बताया जब विशाल ने उसको कमरे में बुलाया, उस वक्त विशाखा मृत अवस्था में फर्श पर पड़ी थी। जिसके बाद विशाल ने उससे विशाखा के शव को ठिकाने लगाने को कहा, फिर दोनों ने मिलकर शव को सफ़ेद कट्टे में डाला और बाइक पर ले जाकर टी स्टेट के जंगल में फेंक दिया।विशाखा की मां ने पहले ही पुलिस को अपने बेटे पर शक जताया था। उनका कहना था कि 22 सितंबर की सुबह उन्हें अस्पताल में रहते हुए विशाल ने फोन पर बताया कि “बहन कहीं चली गई है, किसी को बताना मत।” उसके कुछ घंटे बाद ही विशाखा का शव जंगल से बरामद हुआ। इस वारदात की पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से भी हुई, जिसमें 21 सितंबर की देर रात विशाल और राजा बाइक पर एक सफेद कट्टा ले जाते हुए दिखाई दिए। इस घटना के बाद से मुख्य आरोपी विशाल फ़रार है, उसकी गिरफ्तारी के लिए एसओजी और पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *