एक्टर अनंत की मां ने भावुक होते हुए बताया कि फिल्म की शूटिंग के लिए जाने से ठीक पहले उनके बेटे को पीलिया हो गया था। इसके बावजूद अनंत ने हिम्मत नहीं हारी और शूटिंग पूरी की। मां ने कहा कि स्क्रीन पर देखकर कहीं से भी यह नहीं लगा कि उनका बेटा बीमार था।उत्तराखंड के युवा आज हर क्षेत्र प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं, इन्हीं में एक अनंत जोशी हैं। अनंत जोशी कई बॉलीवुड फिल्मों, टीवी, वेब सीरीज में काम कर चुके हैं। वर्तमान में वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म “अजेय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी” में मुख्य भूमिका को निभाने को लेकर चर्चा में हैं। अनंत को इस फिल्म को करने बाद के बाद दर्शकों की जबरदस्त सराहना मिल रही है।गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीवन पर आधारित फिल्म “अजेयः द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी” बीते 19 सितम्बर को रिलीज हुई है। यह फिल्म शांतनु गुप्ता की किताब The Monk Who Became Chief Minister से प्रेरित है। इस फिल्म में योगी आदित्यनाथ की भूमिका अनंत विजय जोशी ने निभाई है। फिल्म का निर्देशन रवींद्र गौतम ने किया है और निर्माण रितु मेंगी ने किया है। इसमें परेश रावल, निरहुआ, पवन मल्होत्रा और राजेश खट्टर जैसे कलाकार भी शामिल हैं। इस फिल्म में बताया गया है किस तरह उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के दूरस्थ पंचूर गांव का एक साधारण युवक के दुनियादारी छोड़कर साधु बनता है। फिर राजनीति में कदम रखकर मुख्यमंत्री बनने तक का सफ़र करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *