सोशल मीडिया पर धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र की बाजार चौकी के बाहर सैकड़ों लोग जुट गए. देखते ही देखते भीड़ ने नारेबाजी शुरू कर दी और सड़क जाम करने का प्रयास किया आई लव मोहम्मद विवाद की आग एक बार फिर उत्तराखंड पहुंच गई है. इस बार राजधानी देहरादून में आई लव मोहम्मद पोस्टर को लेकर बवाल मचा है. आई लव मोहम्मद पोस्ट पर टिप्पणी के बाद रातभर हंगामा हुआ. मुस्लिम संगठन के लोगों ने रात के वक्त थाने का घेराव करके जमकर बवाल काटा. माहौल तनावपूर्ण होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया. आरोपी को गिरफ्तार कर चौकी में बैठाया था, जिसके बाद लोग भड़क गए.
सोशल मीडिया पर धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र की बाजार चौकी के बाहर सैकड़ों लोग जुट गए. देखते ही देखते भीड़ ने नारेबाजी शुरू कर दी और सड़क जाम करने का प्रयास किया. पुलिस की समझाइश बेअसर रही तो उपद्रव बढ़ा और माहौल तनावपूर्ण हो गया. स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया और इलाके में कॉबिंग शुरू कर दी. वहीं पुलिस कामाख्या है कि आरोपी को गिरफ्तार कर चौकी में बैठाया गया था, लेकिन इसके बाद लोग और भड़क उठे. चौकी प्रभारी व एलआइयू टीम को क्षेत्र में सतर्क निगरानी के निर्देश दिए गए हैं.
संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. पुलिस-प्रशासन की सख्त चेतावनी है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. वहीं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने और आपत्तिजनक कमेंट करने के संबंध में कोतवाली पटेल नगर पुलिस की तरफ से खुद ही मुकदमा दर्ज कराया गया है.साथ ही आपत्तिजनक कमेंट करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है