बारामूला से दुखद खबर है। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में हुए क्रॉस फायरिंग के दौरान उत्तराखंड का लाल सूरज सिंह नेगी शहीद हो गए।बता दें राइफलमैन सूरज को ड्यूटी के दौरान गोली लगी है। मूल रूप से कोटद्वार के लालपुर निवासी सूरज सिंह नेगी भारतीय सेना में राइफलमैन के पद पर तैनात थे। सूरज की शहादत की खबर से उनके गांव सहित पूरे गढ़वाल क्षेत्र में शोक की लहर है।Martyr Suraj Singh Negi का पार्थिव शरीर जल्द ही उनके पैतृक गांव लाया जाएगा, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि सूरज बचपन से ही बहादुर थे। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सूरज की शहादत पर दुःख जताया है।