एसडीएम के निर्देश पर नगर पालिका, पुलिस प्रशासन व नगर प्रशासन ने मालरोड पर पटरी लगाने वालों का सत्यापन शुरू किया वहीं वेंडर जोन का चिन्हीकरण भी किया जा रहा है, ताकि शीघ्र उनको वेंडर जोन में व्यवस्था की जा सके।
मसूरी मालरोड पर बैठने वाले पटरी व्यवसायियों के खिलाफ नगर पालिका ने कार्रवाई करते हुए पटरी वालों को हटाने का निर्णय लिया था व कहा था कि उनके लिए शीघ्र वेंडर जोन बनाया जायेगा जहां उन्हें व्यवस्थित किया जायेगा। जिसपर पटरी व्यवसायियों ने कड़ा विरोध किया था लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने उनकी एक नहीं सुनी व कहा कि मालरोड पर पटरी नहीं लगेगी व जो पटरी पर बैठते है और वास्तव में जरूरतमंद है उनका सत्यापन कर उन्हें वेंडर जोन में बिठाया जायेगा। जिस पर काफी विवाद हुआ और उसके बाद टीवीसी कमेटी बनायी गयी थी। जिसमें पालिका, पुलिस व प्रशासन के साथ ही पटरी वालों को शामिल किया गया। एसडीएम राहुल आनंद ने पटरी वालों का सत्यापन करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इनका चिन्हीकरण कर दिया जायेगा वहीं वेंडिंग जोन चिन्हीत होते ही उन्हें वहां बिठाया जायेगा। उन्होंने कहा कि पिछले माह टीवीसी की बैठक में सत्यापन करने पर सहमति बनी थी कि जो वास्तविक जरूरत मंद है, जिनके पास आय का कोई साधन नही है उनका ही सत्यापन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि एक्ट भी यही कहता है कि वेंडिग जोन चिन्हित होते ही उन्हें बिठा दिया जायेगा। तब तक उन्हें बैठने की अनुमति दी गयी है क्यों कि समय बढ गया है, लेकिन यह भी पता चला है कि इनकी संख्या बढ रही है उनपर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में सत्यापन का कार्य पूरा कर लिया जायेगा व चार पांच दिनों में वेंडिग जोन चिन्हित कर दिए जायेगें उसके बाद इनकी व्यवस्था की जायेगी। लेकिन तब तक इन्हें मालरोड पर जो स्थान दिया गया है वहां पर बैठने दिया जायेगा व यह अन्य स्थानों पर न बैठे इस पर नजर रखी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *