पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी देहरादून द्वारा जनपद में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सघन चौकिंग अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये है, उक्त निर्देशो के अनुपालन में सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।
इसी क्रम में कोतवाली विकासनगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 12/11/2025 की रात्रि चैकिंग के दौरान में धौलातप्पड मार्ग फ्लाई ओवर के पास, कुल्हाल विकासनगर क्षेत्र से अभियुक्त सोहेल उर्फ लक्खा पुत्र इनाम को एक अद्द देशी तमंचा 315 बोर मय 01 अद्द जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना विकासनगर में अन्तर्गत धारा -3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया । पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदी है तथा उसके द्वारा अपने नशे की पूर्ति के लिये लिए रात्रि में आने-जाने वाले लोगों को तमंचे से डराकर उनसे पैसे वसूलता हूं। अभियुक्त से बरामद अवैध तमंचे के श्रोत के बारे में जानकारी की जा रही है।
नाम पता अभियुक्त :-
1- सोहेल उर्फ लक्खा पुत्र इनाम निवासी ग्राम कुल्हाल, कोतवाली विकासनगर, जिला देहरादून, उम्र – 19 वर्ष
बरामदगी
1- 01 देशी तमंचा 315 बोर
2- 01 जिन्दा कारतूस
पुलिस टीम
1- उ0नि0 विवेक भण्डारी, चौकी प्रभारी कुल्हाल
2- कानि0 राजकुमार
3- कानि0 गौरव कुमार