चंपावत के विकास की रफ्तार अब और तेज होने जा रही है। जिला सभागार में आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने जिले की सभी प्रमुख विकास योजनाओं, मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा की।मुख्य सचिव ने बैठक में गोल्ज्यू कॉरिडोर, कृषि महाविद्यालय, पैरामेडिकल कॉलेज, छमनिया स्पोर्ट्स महाविद्यालय, यूयूएसडीए पेयजल योजना, एनएच स्वाला सुधार योजना सहित कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लिया।बैठक से पहले सीएस ने कलेक्ट्रेट परिसर में लगे विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया, जिनमें एनआरएलएम, उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड, डेयरी, कृषि, मत्स्य, रेशम, बागवानी, उद्योग और अक्षय ऊर्जा सहित अन्य विभाग शामिल थे।सीएस ने पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देते हुए “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण किया। इसके अलावा उन्होंने जिला सभागार में “आदर्श चम्पावत” का लोगो अनावरण भी किया।सीएस ने पंचेश्वर में एंग्लिंग पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर साल एंगलर्स मीट आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही चम्पावत-लोहाघाट मास्टर प्लान की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य की जरूरतों को देखते हुए सभी महत्वपूर्ण विकास परियोजनाएं विशेषकर रेलवे विस्तार—मास्टर प्लान में शामिल की जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *