गुरू गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर गुरू सिंह सभा गुरूद्वारा लंढौर व लाइब्रेरी में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गये। इस मौके पर गुरू सिंह सभा लंढौर गुरूद्वारे में प्रातः 11 बजे भोग श्री अखंड पाठा साहिब का पाठ किया गया व इसके बाद शबद कीर्तन समागम किया गया। व दोपहर को अरदास के बाद गुरू के लंगर का आयोजन किया गया। इस मौके पर गुरू सिंह सभा लंढौर के अध्यक्ष एमपीएस खुराना, जसबीर सिंह, इंद्रजीत िंसह अरोड़ा, जगजीत कुकरेजा, तनमीत खालसा, रविंदर सिंह, प्रशांत छाबड़ा, अमन आनंद, परमजीत कोहली, अवतार कुकरेजा, वीर सिंह, सैम खुराना, तेजपाल सिंह, हरविंदर सिंह, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर गांधी चौक गुरूद्वारा साहिब ट्रस्ट गुरूद्वारे में भी गुरू गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया गया व अखंड पाठ, शबद कीर्तन के साथ ही विश्व शांति की अरदास के बाद लंगर का आयोजन किया गया।