उत्तरकाशी जिले के चामकोट क्षेत्र में एक कमरे के भीतर अंगीठी जलाने से दम घुटने के कारण एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है। दोनों युवक चामकोट गांव में लंबे समय से एक निर्माणाधीन भवन में मिस्त्री का कार्य कर रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते बृहस्पतिवार रात दोनों युवक कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए थे। शुक्रवार सुबह काफी देर तक जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो ग्रामीणों को अनहोनी की आशंका हुई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से दरवाजा खोला गया, जहां प्रमोद जोशी (37 वर्ष), पुत्र नत्थी जोशी, निवासी वीरपुर डुंडा, मृत अवस्था में पाए गए। वहीं उनके साथी सुरेश चंद (38 वर्ष), पुत्र बिंदी लाल, निवासी डुंडा, बेहोशी की हालत में मिले।
पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से बेहोश युवक को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है। चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
नगर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक दिलमोहन बिष्ट ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मौत का कारण अंगीठी से निकली गैस माना जा रहा है। मृतक के शव का पंचनामा भरकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। दोनों युवक चामकोट गांव में निर्माणाधीन भवन में कार्य करते हुए वहीं कमरे में रह रहे थे।