शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने डोईवाला चौक पर शहीद दुर्गा मल्ल की मूर्ति का लोकार्पण और 100 मीटर ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का अनावरण किया है। इस मौके पर शहीद के बलिदान को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। गुरुवार को शहीद की मूर्ति के लोकार्पण कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि शहीद दुर्गा मल्ल शुरू से ही स्वाभिमानी, मेहनती, और देश समर्पित रहे।
डोईवाला नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने बताया शहीद दुर्गामल्ल की इस तरह की मूर्ति पार्लियामेंट हाउस में लगी है, लेकिन उनकी जन्मस्थली डोईवाला होने के नाते पालिका ने डोईवाला चौक पर उनकी मूर्ति स्थापित करने की योजना बनाई. गोरखाली समाज की मांग पर शहीद मेजर दुर्गामल्ल को घोड़े पर सवार होकर उनके हाथ में ओरिजिनल खुकरी रखी गई है.