समर शेड्यूल लागू होने के बाद जम्मू और कोलकाता की फ्लाइट दोबारा शुरू होगी। वहीं गोवा के लिए देहरादून से पहली बार फ्लाइट शुरू की जाएगी। नए समर शेड्यूल में इंडिगो की कुल 17 फ्लाइट शामिल हैं। अकासा एयर की देहरादून एयरपोर्ट पर बंगलुरू और हैदराबाद को एक-एक फ्लाइट कुल दो, एलाइंस एयर की दिल्ली की दो, प्रयागराज की एक, लखनऊ की एक, जम्मू की एक कुल पांच फ्लाइटें हैं। विस्तारा की दिल्ली और मुंबई की एक-एक फ्लाइट कुल दो, और गो फर्स्ट की कुल एक मुंबई की फ्लाइट शामिल है।