देहरादून डोईवाला ऋषिकेश मार्ग में सॉन्ग पुल के पास एक व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क के किनारे पड़ा था तथा भीड़ द्वारा उसको घेरा गया था। उसी समय श्री शैलेंद्र सिंह नेगी उप जिलाधिकारी डोईवाला जो वीआईपी प्रोटोकॉल ड्यूटी में एयरपोर्ट जा रहे थे , के द्वारा तत्काल मौके पर जाकर संबंधित व्यक्ति को अपने वाहन से हिमालयन हॉस्पिटल जौली ग्रांट पहुंचाया गया ।
साथ ही दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की स्कूटी को पुलिस के माध्यम से थाने में सुरक्षित रखा गया एवं उनके परिजनों को भी सूचित किया गया। प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति मोहम्मद इमरान पुत्र श्री अहमद अली निवासी भनियावाला देहरादून है जो संभवत बार एसोसिएशन देहरादून के सदस्य भी हैं । परिचय पत्र उनकी जेब से प्राप्त हुआ है.। फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य नहीं है ।
सिर पर काफी गंभीर चोटें आई हैं तथा इलाज चल रहा है।