हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग के यातायात के लिए सिरदर्द बन चुके जोगीवाला के बाटलनेक पर जिला प्रशासन की मशीनरी ने आखिरकार जोरदार प्रहार कर ही डाला।
शनिवार को दल-बल के साथ पहुंची जिला प्रशासन व राष्ट्रीय राजमार्ग खंड डोईवाला की मशीनरी ने जोगीवाला चौक के इर्द-गिर्द एक-एक कर 40 अतिक्रमण ध्वस्त कर दिए। इस दौरान जोगीवाला पुलिस चौकी का एक कमरा भी ढहा दिया गया। कुछ व्यापारियों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध भी किया, लेकिन पुलिस बल के आगे उनकी एक नहीं चली।
सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान व उपजिलाधिकारी सदर नरेश दुर्गापाल के नेतृत्व में प्रशासन, राजमार्ग खंड व पुलिस की मशीनरी ने सुबह साढ़े नौ बजे ही जोगीवाला चौक पर मोर्चा जमा लिया था। अतिक्रमण ध्वस्त करने की शुरुआत रिस्पना पुल के छोर से की गई।
राजमार्ग के दोनों छोर पर पूर्व में चिह्नित किए गए चार मीटर तक के अतिक्रमण पर जेसीबी चलाई गई। इस कार्रवाई में एक दर्जन से अधिक भवनों का आगे का हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त करना पड़ गया। इसी तरह कई भवनों के छज्जे, रैंप व आगे की दीवार को ढहाया गया।