जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के चमोली जिले में हादसा हुआ है। बदरीनाथ हाईवे पर आर्मी के जवानों को ले जा रही बस पलट गई। इस दुर्घटना में सभी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं और उन्हें सिर्फ मामूली चोटें आई हैं। बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर सुबह-सुबह आर्मी के जवानों को लेकर जा रही एक बस अनियंत्रित हो गई. देखते ही देखते बस सड़क पर पलट गई. चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को पहाड़ी की तरफ मोड़ दिया. नहीं तो ये हादसा बड़ा रूप ले सकता था. पहाड़ी के दूसरी तरफ गहरी खाई थी. बस पलटने की सूचना वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस प्रशासन की मौके पर पहुंची. पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय लोगों की मदद से सभी जवानों को बस से सुरक्षित बहर निकाला गया । जिन जवानों को चोट लगी है उनको 108 आपातकालीन सेवा एंबुलेंस के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेजा गया है. वहां पर फिलहाल सभी चोटिल जवानों का उपचार चल रहा है.हालांकि सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।