अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले की रहने वाली 21 वर्षीय शइबानो ने इसी वर्ष राजधानी देहरादून के बीएफआईटी कॉलेज में एडमिशन लिया था जो कॉलेज के पास ही एक पीजी में रहती थी। दरअसल बीते सोमवार को शइबानो अपनी किसी दोस्त से मिलने के लिए स्कूटी पर सवार होकर टर्मिनल रोड जा रही थी। तभी जैसे ही उसकी स्कूटी पटेलनगर क्षेत्र के आईएसबीटी के पास पहुंची तो प्राइवेट बस की चपेट में आने से युवती गम्भीर रूप से घायल हो गई। जैसे ही इस घटना को आसपास के लोगों ने घटित होता देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने युवती को अस्पताल पहुँचाया वहीं आगे की कार्यवाही शुरू की। बताते चले घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बस चालक को पकड़ लिया था जो पुलिस की हिरासत में है वही बस को भी कब्जे में लिया गया है।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है जहां पर प्राइवेट बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवती की जिंदगी चली गई जिसके चलते युवती के परिजनों में कोहराम मच गया वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।