जनपद हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के भभूतावाला बाग से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। जिला अस्पताल में ड्राइवर के पद पर तैनात मुकेश पुजारी ने अपनी लिव-इन पार्टनर पिंकी की लोहे की रॉड से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।जानकारी के अनुसार मुकेश पुजारी बीते 11 सालों से शिवलोक कॉलोनी निवासी पिंकी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। पिंकी स्थानीय स्तर पर एक ब्यूटी पार्लर चलाती थी। पिंकी और मुकेश की आठ वर्षीय बेटी भी है। 38 वर्षीय पिंकी ने 11 साल पहले अपने पहले पति और दो बच्चों को छोड़कर मुकेश के साथ रहना शुरू किया था। वहीं, मुकेश की भी पहली शादी से दो बेटे हैं, जो अपनी मां के साथ रहते हैं।पड़ोसियों और स्थानीय लोगों के अनुसार, पिंकी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती थी, वो अक्सर रील्स बनाकर पोस्ट करती थी। यही बात मुकेश को पसंद नहीं थी। दोनों के बीच शक के कारण लंबे समय से विवाद बढ़ रहा था। बताया जा रहा है कि मुकेश को संदेह था कि पिंकी किसी अन्य युवक से भी संपर्क में है।सूत्रों के अनुसार, वारदात वाली रात करीब एक बजे मुकेश ने पिंकी को फोन कर बाहर बुलाया। बातचीत के दौरान कहासुनी इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर मुकेश ने पास पड़ी लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया। लोहे की रॉड से पिंकी बुरी तरह जख्मी हो गई, जिससे पिंकी की मौके पर ही मौत हो गई। पिंकी की हत्या करने के बाद आरोपी मुकेश ने देर रात खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस जांच में पता लगा कि हत्यारोपी मुकेश दोहरी जिंदगी जी रहा था। एक ओर वो अपने परिवार पत्नी और दो बेटों के साथ सरकारी आवास में रहता था, तो दूसरी ओर पिंकी और उनकी बेटी के साथ भी संबंध बनाए हुए था। मुकेश द्वारा पिंकी की हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को पुलिस ने बरामद कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।