प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह हादसा मंगलवार शाम करीब 4 बजे पिथौरागढ़ के मुवानी और बोकटा के बीच स्थित सोनी पुल के पास हुआ। जीप यात्रियों को लेकर बोकटा की ओर जा रही थी, लेकिन कुछ ही दूरी पर अचानक ड्राइवर का नियंत्रण वाहन से हट गया। देखते ही देखते जीप 150 मीटर गहरी खाई में गिरती चली गई और नीचे नदी में जा गिरी। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से मंगलवार शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। यहां मुवानी से बोकटा जा रही एक मैक्स जीप अचानक अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी और सीधा नदी में समा गई। इस दर्दनाक हादसे में मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक स्कूली बच्ची और 4 महिलाएं भी शामिल हैं। जीप में कुल 13 लोग सवार थे। हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से तीन की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।