राजधानी देहरादून के पॉश इलाके राजपुर रोड पर देर रात एक युवक की कार पर अज्ञात बदमाशों ने अचानक गोलियां बरसा दीं। गनीमत रही कि युवक बाल-बाल बच गया, लेकिन उसकी कार गोलियों से छलनी हो गई।जानकारी के अनुसार बीते 21 सितंबर की रात करीब 2:15 बजे मुजफ्फरनगर का निवासी अमान चौधरी अपने एक दोस्त से मिलने सिनौला स्थित फ्लैट गए थे। वहां से लौटकर वे कार से मालसी की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी मालसी रोड पर वाटिका सोसाइटी के पास पहुंची, तभी अचानक एक सफेद रंग की कार ने उन्हें ओवरटेक करने की कोशिश की और गाड़ी रोक दी। सफेद कार से एक युवक बाहर निकला और अमान की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा। पहली गोली अमान के चेहरे के बेहद करीब से गुजरते हुए कार का शीशा तोड़कर बाहर निकल गई।अमान ने जान बचाने के लिए फुर्ती दिखाते हुए तुरंत अपनी गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी। इस दौरान हमलावर ने पीछे से लगातार दो और गोलियां चलाईं। दोनों गोलियां कार के दरवाजे और पीछे के हिस्से में जा लगीं। अमान किसी तरह मौके से अपनी जान बचाकर भाग निकले। घबराए अमान ने तुरंत अपने भाई आशीष चौधरी को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने सीधे राजपुर थाना पहुंचकर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष शैंकी कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत बुधवार रात दर्ज की गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और सफेद कार की तलाश की जा रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि हमला किस कारण से हुआ। पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है, जिसमें आपसी रंजिश, पुरानी दुश्मनी या फिर लूट की मंशा जैसी संभावनाएं शामिल हैं।आपको बता दें कि पॉश इलाके में एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार सरेआम फायरिंग हुई है। इससे पहले भी शहर में गोली चलने की वारदात सामने आ चुकी है। इस तरह की घटनाओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, साथ ही स्थानीय लोगों में भी सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता पैदा कर दी है। राजपुर रोड शहर का सबसे सुरक्षित और व्यस्त इलाका माना जाता है, जहां देर रात तक हलचल बनी रहती है। ऐसे इलाके में गोलियां चलना आम नागरिकों के लिए डराने वाली बात है। स्थानियोंका कहना है कि घटना के दौरान यदि मौके पर अन्य वाहन या पैदल लोग होते तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *