बीते मंगलवार 10 जून को जब अभिनेता सुनील शेट्टी उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचे तो वहां एक रेस्टोरेंट में उनका बहुत धूमधाम से स्वागत किया गया। देहरादून में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपनी लाइफ के बारे में बहुत सी जानकारियां साझा की। उत्तराखंड राज्य भारत का एक सर्वश्रेष्ठ फिल्म डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है। ऐसे में कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों पर हो रही है। मंगलवार को मुख्यमंत्री धामी और अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी मुलाकात के दौरान उत्तराखंड फिल्म नीति के बारे में बहुत अहम् चर्चा की।