अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में CBI जांच की मांग को लेकर आज विभिन्न संगठनों के लोगों ने देहरादून में प्रदर्शन किया। विभिन्न सामाजिक संगठनों और विपक्षी राजनीतिक दल सीएम आवास कूच के लिए निकले। रास्ते में पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान उनकी पुलिस से नोंक-झोंक भी हुई।सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों का कहना है कि उनका यह प्रदर्शन पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित होना था। लेकिन पुलिस की ओर से हुई धक्का-मुक्की की चलते हालत बिगड़ने की संभावना बन गई। विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों ने कहा कि अंकिता भंडारी प्रकरण केस मे नए आरोपों के बाद अब इस मामले की फिर से जांच करने की आवश्यकता है।