उत्तराखंड(Uttarakhand) का युवा सरकारी नौकरी का सपना देखता है। ऐसे में अब उन युवाओं को बेहतर मौका मिलने जा रहा है। जल्द ही उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग समूह ग के खाली पदों पर अलग-अगल विभागों की सीधी भर्ती आयोजित करने वाला है। ऐसे में राज्य में टोटल 14 भर्तियों का कार्यक्रम जारी हुआ है।साल 2025-26 के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है। ऐसे में लोगों खासकर युवाओं के पास अलग-अलग विभागों में भर्ती होने का सुनहरा मौका है। इसमें अक्टूबर 2025 से लेकर जून 2026 तक की सभी भर्तियों के बारे में जानकारी दी गई है। साथ ही आयोग ने खाली पदों की स्थिति और प्रस्तावित परीक्षा की तारीख भी बताई है।
