मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार उत्तराखंड के युवाओं को विदेशों में रोजगार सुनिश्चित कराएगी। इसके लिए युवाओं का विदेशों में नर्सिंग, फिजियोथेरेपी, योग, हॉस्पिटेलिटी जैसे सर्विस सेक्टर में बढ़ती नौकरियों के लिहाज से तैयार किया जाएगा। युवाओं को स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग देने के साथ ही विदेशी भाषाएं भी सिखाई जाएंगी। ट्रेनिंग और विदेश जाने में होने वाले खर्च में भी सरकार की ओर से सहायता दी जाएगी।