आज यानी 31 दिसंबर को चमोली की टीएचडीसी परियोजना में एक बड़ा हादसा हो गया। टनल के भीतर लोको ट्रेनों की टक्कर हो गई। जिससे मजदूरों में चीख पुकार मच गई। करीब 86 मजदूर घायल हो गए। ऐसे में इस हादसे पर मुख्यमंत्री सीएम धामी ने दुख जताया है।
चमोली के पीपलकोटी में निर्माणाधीन टीएचडीसी परियोजना के दौरान हुए लोकोट्रेन हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख जताया है। सीएम धामी का कहना है कि इस मामले पर चमोली के जिलाधिकारी और एस.पी से बात कर घायलों के समुचित उपचार के निर्देश पर दिए गए हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि गनीमत रही की हादसे में किसी की मौत नहीं हुई। लेकिन कई लोग घायल हो गए हैं। उन्हें उपचार दिया जा रहा है। उन्होंने सभी घायलों को जरूरत के मुताबिक हर प्रकार की सहायता देने का भरोसा जताया है।राज्य आपदा प्रबंधन और पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि टोटल 86 लोग इस हादसे में घायल हुए है।जिनमें से 68 लोगों को चमोली जिला अस्पताल, 18 को पिपलकोटी अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। तो वहीं चार लोगों को मामूली फ्रैक्चर हुआ है। बाकी घायल लोगों का इलाज कर छुट्टी दे दी गई है। सभी लोग खतरे से बाहर है। बता दें कि चमोली के जिलाधिकारी ने इस हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं।