हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ में 8 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद अब राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाओं को मुकम्मल कराया जाएगा. ताकि, इस तरह की घटना दोबारा ना हो.दरअसल, सोमवार यानी 28 जुलाई को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक ली. बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि उत्तराखंड के प्रमुख धार्मिक स्थल जिसमें हरिद्वार स्थित मनसा देवी-चंडी देवी मंदिर, टनकपुर स्थित पूर्णागिरि धाम, नैनीताल के कैंची धाम, अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम, पौड़ी स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर समेत अन्य प्रसिद्ध मंदिरों में श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं.