मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्य सेवक सदन में बिजनेस उत्तरायणी संस्था द्वारा आयोजित Manthon-2025: 5th National Leader’s Summit (Women’s Special) कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सीएम ने स्टार्टअप, आत्मनिर्भरता और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया।सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि यह समिट महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने और उनके प्रयासों को पहचान दिलाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। सीएम ने आगे कहा कि महिलाओं ने अपनी प्रतिभा, परिश्रम और नवाचार के बल पर न केवल अपने परिवार बल्कि समाज और प्रदेश को भी आगे बढ़ाया है। सीएम धामी ने कहा आज महिलाएं राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास में अहम भूमिका निभा रही हैं।सीएम ने कहा कि पीएम मोदी “नारी तू नारायणी” मंत्र के साथ मातृशक्ति के सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। पीएम के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण की दिशा में कई ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं। संसद और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, उज्ज्वला योजना, लखपति दीदी योजना और ट्रिपल तलाक जैसी कुप्रथा का अंत, नए भारत में नारी शक्ति को मजबूती प्रदान कर रहे हैं।मुख्यमंत्री धामी ने कहा आज महिलाएं उद्योग, शिक्षा, विज्ञान, खेल, कला, अनुसंधान और सेना जैसे क्षेत्रों में अपनी सशक्त पहचान बना रही हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना के तहत महिला समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को ब्रांड के रूप में विकसित किया जा रहा है। 15 हजार से अधिक महिला उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को इन्क्यूबेशन सुविधा दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *