मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ने गुरुवार को सचिवालय में वित्तीय वर्ष 2025-26 की राजस्व प्राप्ति की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में सीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि राजस्व वसूली बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही ग्रीन सेस की वसूली में हो रही देरी परभी नाराजगी जताई।सीएम ने कर चोरी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए AI आधारित तकनीक के अधिकतम उपयोग पर जोर दिया। उन्होंने निबंधन और रजिस्ट्रेशन से जुड़े सभी कार्यों को पूरी तरह डिजिटाइज करने के निर्देश दिए। साथ ही सब रजिस्ट्रार कार्यालयों का डीएम और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नियमित निरीक्षण करने को कहा। सीएम ने स्पष्ट किया कि रजिस्ट्री के दौरान संपत्ति का उचित मूल्य दर्ज होना चाहिए और इसकी पुष्टि के लिए आवश्यकता पड़ने पर संपत्तियों का स्थलीय निरीक्षण भी किया जाए।प्रदेश से बाहर के वाहनों से ग्रीन सेस की वसूली में हो रही देरी पर सीएम ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि ग्रीन सेस की वसूली तत्काल शुरू की जाए। इसके साथ ही उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए राज्य के हित में वन संपदा के सही उपयोग पर बल दिया। सीएम धामी ने तराई क्षेत्रों में कमर्शियल प्लांटेशन और जड़ी-बूटी उत्पादन के क्षेत्र में ठोस और व्यावहारिक योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए।