जानकारी के अनुसार जनपद चमोली के प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी शाह हसन के खिलाफ नशे की हालत में वाहन चलाने और दोपहिया वाहन संचालक को टक्कर मारकर घायल करने के मामले में कोतवाली रुद्रप्रयाग में मुकदमा दर्ज किया गया है। हादसे में घायल एक व्यक्ति को सिर पर गहरी चोट के चलते एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है। दूसरी तरफ जिला चिकित्सालय में मेडिकल कराने पर प्रभारी सीएमओ शाह के नशे में होने की पुष्टि भी हो गई है।शनिवार को दोपहर बाद करीब ढाई बजे जनपद चमोली के प्रभारी सीएमओ हसन शाह पुत्र जुबेर खान, निवासी देहरादून, हॉल निवासी गोपेश्वर, अपने स्कॉपियो कार से रुद्रप्रयाग की तरफ आ रहे थे। वहीं, रुद्रप्रयाग से लदोली गांव निवासी संयम चौधरी पुत्र रमेश सिंह चौधरी अपनी मोटरसाइकिल से नगरासू की तरफ जा रहे थे। उनसे एक अज्ञात व्यक्ति ने भी लिफ्ट ली। इस दौरान स्कॉर्पियों वाहन चालक ने तिलणी में मोनाल होटल के समीप मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दोपहिया वाहन अनियंत्रित होकर गिर गया।