पुष्पष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है। डीएम कार्यालय के अनुसार, सौ से ज्यादा अभिभावकों ने भानियावाला स्थित द प्रेसीडेंसी इंटरनेशनल स्कूल में मनमाने तरीके से फीस बढ़ाए जान की शिकायत की थी।
डीएम के निर्देश पर सीडीओ ने इस मामले की जांच शुरू की और स्कूल प्रबंधन को पिछले पांच साल में बढ़ाई गई फीस के रिकॉर्ड सहित तलब किया। लेकिन, कई बार बुलाने पर भी स्कूल प्रबंधन नहीं आया। इसके बाद स्कूल के दस्तावेजों की जांच करवाई गई तो पता चला कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत कक्षा आठ तक की मान्यता मार्च में खत्म हो चुकी है। इसके बावजूद स्कूल ने मान्यता रिन्यू कराने के लिए आवेदन नहीं किया।